बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव

बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों:- महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद माहौल गरमा गया है. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में स्कूल के के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. इसके बाद देखते ही देखते लोगों का गुस्सा इस कदर फूटा कि हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गए. इस कारण ट्रेन सेवा .बाधित हो गई है. लोगों को वहां से हटाने के दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हो गई.

Badlapur Violence News : Maharashtra के School में बच्चियों के साथ  छेड़छाड़, उग्र हुआ माहौल | Top News

बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों:– महाराष्ट्र के ठाणे में एक स्कूल में दो मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद माहौल गरमा गया है.ठाणे के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी. इस घटना से गुस्साएलोगों ने स्कूल के सामने मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे थे. देखते ही देखते प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या बढ़ती गई और पूरे शहर में आक्रोशित लोगों की भीड़ … बैनर-पोस्टर लेकर निकल आई. इसके बाद लोगों ने रेलवे स्टेशन का घेराव शुरू कर दिया.

नहीं बख्शे जाएंगे दोषी: सीएम
बदलापुर की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने इस मामले को गंभीरता से  लिया है. इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है और हम उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहे हैं, जहां यह घटना हुई थी. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, किसी को भी दोषी पाए जाएंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

Read Also:-https://indydeafnews.com/justice-hema/

More From Author

justice hema committee report malayalam…

Bharat Bandh: X Day of ’21st Century India’; 1st of January Bharat Bandh (2024):

One thought on “बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव

  1. Pingback: Bharat Bandh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *