Bharat Bandh: X Day of ’21st Century India’; 1st of January Bharat Bandh (2024):

Bharat Bandh अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण के मामले और क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत कई संगठनों ने 21 अगस्त को Bharat Bandh का आह्वान किया है.

Bharat Bandh Latest Updates: Agitating Farmer Dies of Heart Attack During Protest at Punjab-Haryana Border

Bharat Bandh Nationwide Shutdown on August 21:

सुप्रीम कोर्ट के क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ 21 अगस्त को देशभर में Bharat Bandhका आह्वान किया गया है. अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति के आरक्षण के मामले को लेकर बुलाए गए बंद का आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत कई संगठनों ने समर्थन किया है. इस बंद का समर्थन बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी किया है. पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से इस बंद में भाग लेने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

Bharat Bandh राजस्थान में बंद का ज्यादा असर

राजस्थान में एससी/एसटी समूहों ने बंद को समर्थन दिया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी भी तरह के तनाव से बचने के लिए सभी जिलों में पुलिस की तैनाती बढ़ाने को कहा गया है. डीजीपी यूआर साहू ने यह भी कहा कि Bharat Bandh के सिलसिले में कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए एसपी को भी निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी ने बताया कि हमने अपने अधिकारियों से बंद का आह्वान करने वाले समूहों के साथ-साथ बाजार संघों के साथ बैठकें आयोजित करने को कहा है, ताकि बेहतर सहयोग हो सके.

क्यों किया गया है भारत बंद?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने आरक्षण पर 1 अगस्त को बड़ा फैसला दिया था और राज्यों को अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति (SC-ST) के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने कहा था कि आरक्षण में उनको प्राथमिकता मिले, जिनको वाकई जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने व्यापक बहस छेड़ दी है और रिपोर्टों में कहा गया है कि Bharat Bandh का मुख्य उद्देश्य आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देना और इसे उलटने की मांग करना है.

भारत बंद के दौरान क्या खुला-क्या बंद?

More From Author

बदलापुर में 3 साल की 2 बच्चियों से छेड़छाड़ के विरोध में गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन घेरा, पुलिस पर पथराव

Mpox Virus: Know about the outbreak and what it means for India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *